: 1 - लेट्स मूव ऑन नाम क्षितिज, पूरा नाम क्षितिज मोहन , पिता का नाम रामनरेश सिंह । ट्रेन नंबर 19722 बिहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस, कोच नंबर A2 सीट नंबर 42 । क्षितिज सीट पे लेटा हुआ मोबाइल पर फेसबुक का newsfeed स्क्रॉल कर रहा था, तभी फ़ोन बजा । "नमस्ते पापा !” “हाँ बेटा खुश रहो, ट्रेन देवारिया पहुंच गयी है, मुश्किल से 10 मिनट और लगेगा भाटपार रानी पहुंचने में, अभी एन्कवारी में पूछे थे हम । हम प्लेटफार्म नंबर 3 पर ही खड़े है ।” “अरे पापा आपको आने की क्या जरूरत थी, मै बस ले के आ जाता । “ “अरे तुम समझते नहीं हो, आजकल यहाँ माहौल बहुत ख़राब चल रहा है । और ऊपर से अभी नई नई नौकरी लगी है, अकेले जाना ठीक नहीं था इसलिए आ गए ।” पापा अंदर ही अंदर बेटे से मिलने को आतुर हो रहे थे । ” अच्छा सुनो सारा सामान निकाल लो और ट्रेन के दरवाजे पर आ जाओ क्यूंकि गाडी यहाँ बस दो मिनट के लिए ही रूकती है। “ “अरे पापा आप खामखा….. “ ट्रेन नंबर 19722 बिहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली से चलकर बरौनी को जाने वाली, कुछ ही समय में प्लेटफार्म नो 3 पर आ रही है । ट्रेन जैसे जैसे धीरे हो रही थी , रामनरेश क्...
Educational Content, Life science, Genetics and Biotechnology, Microbiology, Food Technology, Health and wellness, Health and Medicine, Artificial Intelligence and Technology, Biodiversity and Conservation, Climate Change, Space Exploration, Latest Research, New research paper, Featured Scientist,